श्रद्धांजलि
Image Source: Google
इस संसार को तुम्हें छोड़े
छः वर्ष बीत चला, और मैं,
वहीँ का वहीँ खड़ा रह गया।
वक़्त निकला, लम्हा निकला,
लोग-बाग भी आये
और चले गए।
छः वर्ष बीत चला, और मैं,
वहीँ का वहीँ खड़ा रह गया।
होली मनाई,
दिवाली मनाई,
दशहरा भी मना लिया
लेकिन मन को कैसे मनाऊं
अभी तक कुछ पता न चला।
छः वर्ष बीत चला, और मैं,
वहीँ का वहीँ खड़ा रह गया।
Never miss a story from us, subscribe to our newsletter